Powered By - news18
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं जहां वो 'यूएन वैशाख दिवस' समारोह में शामिल होंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मोदी की इस यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए करीब 6000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
तैनात किए जा रहे सुरक्षाकर्मियों में विशेष कार्य बल, एसटीएफ और दूसरे अधिकारी शामिल होंगे जो विशिष्ट स्तर की सुरक्षा प्रदान करने में विशेषज्ञ माने जाते हैं.
इसके साथ ही मोदी के दौर के चलते श्रीलंका के सभी प्रमुख बौध मंदिरों को खास सुरक्षा प्रदान की जाएगी जहां 'वैशाख दिवस' समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये समारोह भगवान बुद्ध के जन्म, एनलाइटमेंट(प्रबोधन) और मौत के स्मरण में आयोजित किया जा रहा है. कोलंबो और कैंडी में सुरक्षा के ख़ास इंतज़ामात किए जा रहे हैं