Sunday, September 28, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिसन स्क्वेर में अपने भाषणो से सब का दिल छुआ!

सीईओ और सितारे, डॉक्टर, इंजीनियर या फिर कारोबारी. अमेरिका में बसे हर भारतीय की नजर जिस कार्यक्रम पर था वह न्यू यॉर्क के मैडिसन गार्डन स्क्वायर पर मोदी का मेगा शो मोदी के भाषण के साथ समाप्त हो गया.


LIVE UPDATE:
#आपने बहुत प्यार दिया. शायद हिन्दुस्तान के किसी राजनेता को नहीं मिला होगा. मैं आपका कर्ज चुकाउंगा. आपके सपनों का भारत बनाउंगा.

# लंबे समय तक भारत में रहने के दौरान पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी.

#पीआईओ और ओसीआई को मिलाकर एक कर देंगे.

#अमेरिका के लिए जल्द ही वीजा ऑन अराइवल भी लागू कर देंगे.
# पीआईओ कार्ड होल्डर को आजीवन वीजा दिया जाएगा.

#आजादी के 75 साल के जश्न की तैयारी अभी से शुरू करनी चाहिए. मेरा सपना है कि 75 साल की आजादी पूरे होने पर सबको घर मिले.

# 2019 महात्मा गांधी में हमें स्वच्छ भारत देना है. उनकी 150 जयंती है. हमें महात्मा गांधी ने आजादी दी हमने उन्हें क्या दिया. हम उन्हें स्वच्छ भारत देना है.

#मैंने गंगा की सफाई का बीड़ा उठाया है आप भी उसमें साथ दें. करीब 40 फीसदी जनता की आर्थिक गतिविधि में गंगा सहायक होती हैं.
#मैं बहुत छोटा हूं इसीलिए मेरा मन भी छोटे-छोटे लोगों के लिए काम करने में लगता है.
#मैं चाय बेचते-बेचते यहां तक आ गया.
# शासक को जनता की उम्मीदों पर उतरना चाहिए.

#आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि आजकल दिल्ली में सरकारी अफसर टाइम पर पहुंचते हैं. .

#पहले की सरकारें इस बात पर गर्व करती थीं कि हमने ये कानून बनाया वो कानून बनाया. मैंने जितने बेकार कानून हैं उनको खत्म करना शुरू किया.

#भारत का भाग्य बदलने के लिए मेक इन इंडिया से जुड़ें.

#कम खर्च में दुनिया में बनाएं और दुनियाभर में बेंचें
#मेक इन इंडिया से जुड़कर देश को मजबूत बनाएं
#मैं आप सबको निमंत्रण देता हूं. मेरा निमंत्रण इस बात को है-मेक इन इंडिया
#सरकार चलती है इस बात का सबूत क्या है. बैंक वाले हमारी सरकार में खाते खोलने के लिए घर-घर गए थे. सरकार की तरफ से योजना था कि जीरो अकाउंट खुलेगा लेकिन नागरिकों ने 15 सौ करोड़ रूपये जमा किए.

#सरकारी खजाना गरीबों की भलाई के लिए होना चाहिए.

#इतने कम खर्च में मंगल पर जाना नौजवानों की क्षमता का प्रतीक है

#स्किल डेवलमेंट हम दो इरादे रखते हैं पहली जॉब क्रिएटर बनें दुसरी की जॉब के योग्य बने.

#अहमदाबाद जाना हो तो एक किमी में 10 रूपये लगता है. हमें मंगल तक पहुंचने में सिर्फ 7 रूपये में एक किमी का रेट लगा है. दुनिया में हिन्दुस्तान पहला देश है जो पहली बार में ही मंगल पर पहुंचने में सफल हुआ है.

# भारत के नवजवानों का लोहा दुनिया को मानना होगा. आप लोगों ने क्या नहीं किया. जो अनाज पानी खाकर आप लोग आए हैं वही तो हम भी खाते हैं.

#दुनिया के पास काम करने वाले लोग नहीं होंगे. तो हम लोग दुनिया को वर्क फोर्स सप्लाई करेंगे

#यदि ऐसा होगा तो इसी पर मेरा भरोसा है जिसके कारण 21वीं सदी हिन्दुस्तान का होगा.

#हर युग में महापुरूषों ने बलिदान दिया है. महात्मा गांधी ने आजादी को जनआंदोलन बनाया. उन्होंने हर व्यक्ति को उसकी क्षमता के मुताबिक एक दिशा दी. आजादी के नाम पर ही सारे काम होने लगे.

#हमारी कोशिश है कि हम विकास को जनआंदोलन बना दें.

#अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. सारी दुनिया के लोग अमेरिका में आकर बसे है. और भारत के लोग सारी दुनिया में बसे हैं.

#भारत के पास तीन ऐसी शक्ति है जो दुनिया में किसी के पास नहीं - 1-लोकतंत्र, 2-युवा शक्ति 3-मांग(डिमांड)

#भारत में लोकतंत्र आस्था है. जिस देश की जनता 65 फीसदी युवा हो उसकी तरक्की कोई नहीं रोक सकता है. इन युवाओं से ज्यादा क्या संपदा हो सकती है. आज हमारे देश के पास डिमांड है.

#अमेरिका में बसे भारतीयों को भी लगने लगा है कि एक पैर तो अब भारत में रखना ही होगा

#भारत के नागरिकों के मन में भी अनेक-अनेक अपेक्षाएं हैं. यह सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल होगी.
# देश में उमंग माहौल, सब बदलाव चाहते हैं.

# 21वीं सदी एशिया की होगी. भारत के पास वह सामर्थ्य और संभावनाएं हैं. कई लोग कहते हैं कि भारत की होगी 21वीं सदी.

# आज हिन्दुस्तान दुनिया का सबसे नवजवान देश है.

#आपने जो दायित्व दिया है आप विश्वास करें हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे कि आपको नीचा देखने की नौबत आए.
#चुनाव जीतना एक जिम्मेदारी होती है. मैंने जब से दायित्व संभाला है 15 मिनट भी वेकेशन नहीं लिया हूं.
#30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है
#हिन्दुस्तान के गांव गरीब मजदूर लोगों ने ओपिनियन मेकर का ओपिनियन बना दिया.
#आप सभी ऐसे होंगे जो नतीजों के आने के दिन सोए नहीं होंगे. जितना जश्न हिन्दुस्तान मना रहा था उतना ही जश्न पूरी दुनिया में फैले भारतीय मना रहे थे. आज आप सबको थैक्यू कहता हूं.

#हमारे नवजवान जब माउस को घुमाते हैं तो सारे दुनिया को घूमाते हैं
#हमारे पूर्वज तो सांप के साथ खेलते थे अब हम माउस के साथ खेलते हैं

# मेरे देशवासी जिन्होंने भारत की ईज्जत को बढ़ाया, आन, बान और शान को बढ़ाया है. बहुत-बहुत बधाई.

# नवरात्र का पर्व शक्ति और समर्पण भाव को मजबूत बनाने का पर्व है
# सबको नवरात्र की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
#भारत माता की जय बोलकर मोदी ने की भाषण की शुरुआत
#सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया
# लोग मोदी की तस्वीरें ले रहे हैं. मोदी के नारे लगा रहे हैं
# मोदी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं
# यहां सिर्फ भारतीय मूल के ही नहीं यहां अमेरिकन सीनेटर भी मौजूद हैं
# कई रंगा रंग कार्यक्रम मोदी के स्वागत में हुआ
#जय हो गाने पर प्रस्तुती दी जा रही है.
#तस्वीरें दिखाई जा रही हैं.

#कविता कृष्णमूर्ती के 'आई लव माई इंडिया' के साथ शुरु हुआ
# मोदी की यहां तुरंत पेंटिग एक व्यक्ति ने की है.
# बाहर भी काफी तादाद में लोग मौजूद हैं

# स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ है.

# ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई राजनेता न्यू यॉर्क की शान कहे जाने वाले मंच पर हुआ और मैडिसन स्क्वायर से टाइम्स स्क्वायर के चप्पे चप्पे पर थी मोदी के दीवानों की भीड़. अमेरिकी दौरे के तीसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा . नरेंद्र मोदी आज न्यू यॉर्क के मैडिसन स्वकैर गार्डन में करीब 18 हजार लोगों को संबोधित किए .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शसक्त कार्यकर्ता!!


मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक का सफर मोदी जी ने बखूबी तय किया है !  देश ही नहीं दुनिया के जाने माने सशक्त नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को देखने का जो नजरिया है वो काबिले तारीफ है
महज महीनों में नरेंद्र मोदी जी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि उनसे ज्यादा अच्छा इस पद का कोई उम्मीदवार नहीं है ! अटल बिहारी वाजपेयी के बाद देश तरक्की के नाम पर खोखला हो रहा था ! लोगों की उम्मीदें खत्म होने लगी थी, अब आम आदमी ले दे कर एक ही तो उम्मीद करती है सरकार से, की महंगाई कम हो तो कम से कम थम जाये जो साल पहले नामुमकिन लगता था लोग बहुत खफा थे सरकार सेनौबत यहाँ तक गई थी की किसी से अगर सरकार के बारे में या किसी नेता के बारे में बात करो तो...!! खेर ऐसा ही मेरे साथ भी था, आखिर में भी तो भारत का आम नागरिक हू!!  सब्जी लेने जाओ तो महंगाई, पेट्रोल लेने जाओ तो महंगा!!

लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने बाद लोगो की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं ! अच्छे दिनों का बादा, जो मोदी जी ने किया था, सच होने लगा है ! महंगाई काम तो हुई ही है साथ में पडोसी मुल्कों का भारत को देखने का नजरिया भी बदल गया है!

मोदी जी लोगो की उम्मीदों को पूरा करने और देश को कई सौगात देने की कोशिश करने में लगे हैं! अब हमारा भी फ़र्ज़ बनता है की अपने देश को महान बनाये सिर्फ कहने से काम नहीं होगा, कि मेरा भारत महान ! कई लोग तो देश भक्ति भी दिन देख कर करते हैं ! १५ अगस्त और २६ जनवरी को ! फिर अगले दिन से सब खत्म !
मुझे पता है शुरुआत बहुत छोटी है लेकिन काफिला बहुत लम्बा है, और मत भूलिए की हम भी उस काफिले का छोटा ही सही लेकिन हिस्सा तो हैं !


तो चलिए मुझे मेरे लीडर पर भरोसा है और अपने आप पर भी, अब आपकी बारी है !

Saturday, September 27, 2014

Prime Minister Narendra Modi speech in UN


Akbaruddin said that indian might utilize its right-to-answer and set the record straight.

"This will soon be performed to the ground of United Nations and it could be performed now (Fri)."

Indian exercised its right of response to the UNGA's floor to rebut the declaration in Pakistan.

Abhishek Singh, first assistant in the Indian mission to the United Nations, stated in his correct-to-answer: "I want to to create to the notice of the august House the individuals of Jammu and Kashmir have calmly picked their future relative to the universally recognized democratic rules and methods plus they continue to achieve this.

Sharif had in his tackle in the UNGA stated the "core problem" of Jammu and Kashmir must be concluded and pressed to get a plebiscite in the express.

Indian was also blamed by him last month, for the calling from bi-lateral international secretary level talks.

Akbaruddin additionally stated that there isn't any meeting planned involving Sharif and the Modi.

Akbaruddin explained Modi might be keeping three planned bilaterals with Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina, Sri-Lanka President Mahinda Rajapaksa and excellent reverend Sushil Koirala.

Friday, September 26, 2014

Narendra Modi in USA: People are exiting for Indian Prime Minister

The excitement among Modi supporters along with critics is unprecedented. A ticket to the address is now a status symbol and people who've not got one strategy to collect at Times Square to hear the Indian PM.


There's not ever a boring day in New York City (NYC).

NYC has found its fair share of history when Narendra Modi addresses the biggest public assembly by an Indian Prime Minister outside India, and it'll bear witness to a historic event.

Madison Square Garden has a capacity of 20,000 individuals; 80,000 is expected by the coordinators -100,000 Indians from all around the US to assemble in NYC to attend listen to Mr Modi. The occasion is ticketed out a number of free entry tickets are likewise being drawn through a lottery as well as of security concerns.


I discover that Mr Modi's address will soon be broadcast to live bunches in 20 leading US cities including Chicago, Houston, Washington DC, Boston, Tampa Bay, Silicon Valley and Los Angeles. With three displays let at the world-famed Times Square, certainly the IACF isn't leaving any stone unturned in making this a grand-grand event.

BJP leaders OFBJP Convener Vijay Jolly & Ram Madhav were on a US tour to evaluate preparations. PBS Newshour Weekend Anchorman Hari Sreenivasan, Nina Davuluri and Miss America 2014 are anticipated to emcee the program.

A significant number of CEOs and US lawmakers of top American firms are additionally anticipated to attend. Head of research at Samsung Pranav Mistry, tweeted he will fly in from South Korea to attend. The excitement among Modi supporters along with critics is unprecedented. A ticket to the address is now a status symbol and people who've not got one strategy to collect at Times Square to hear the Indian PM.

The three million-strong Indian community in America is a power and Mr Modi's strategy to foreign policy, government and commerce has increased the expectations of PIOs and NRIs around the planet.

Media reports in the United States suggest the Indian PM is anticipated to raise a jaw-dropping, eye popping $1 trillion dollar investment from US in his forthcoming visit. This would definitely be a favourable development for the Indian-American community, that are expecting to invest in the Indian market that is growing, but have not been able to, thus far, due to limitations on foreign direct investment.

When the National Democratic Alliance (NDA) was in 1999, it'd eased up the visa and citizenship standards for the international Indians. The Indian Constitution will not permit double citizenship in almost any kind but the Vajpayee Government had made investing and doing business in India simpler for the non resident Indians by introducing the OCI and PIO cards. Nevertheless, there continue to be several hurdles that prevent foreign Indians from investing.

Mr Modi's use of technology to reach different sections of men and women in India has resulted in the anticipation that Mr Modi may talk about leveraging the exact same technology to generate greater involvement of the foreign Indians in leading to the development in India. In Manhattan, the growing excitement and expectation is adding to the spice of living with Mr Modi's visit just a couple of days ahead. Whether the Prime Minister lives up to the anticipations that are high, remains to be observed.

Tuesday, September 23, 2014

Bill Gates meets with Narendra Modi, lauds focus on banking and sterilization for poor

Gates, who was accompanied by his own wife Melinda, commended Modi's emphasis on community sterilization initiatives, and in particular, applauded his focus on supplying toilets as an essential driver of kid well-being, as well as a notable determinant in the security and dignity of women and girls.

In Gates' Day address, the Prime Minister had stressed in the necessity for cleanliness and held the government's resolution for a "Swachh Bharat" (clean India)- a scheme that will be established on October 2, to be achieved by 2019.


He'd said the initial step towards "Swachh Bharat" will start with instant effect, through a commitment to construct toilets in all schools, including independent toilets for girls, within one year.

Bill Gates additionally valued the attempts in India in introducing four new vaccines that were essential in its Universal Immunization Program. The Bill and Melinda Gates Foundation expressed keenness to carry on its partnership with India in this place.

The Prime Minister commended the nature of public good and philanthropy, with which the Bill and Melinda Gates Foundation has been working.

The Prime valued the attempts of the Foundation in the states of Bihar and Uttar Pradesh in health care, and discussed with them how these could be incorporated with the existing government programs.

Bill and Melinda Gates also valued the progress in institutional delivery by including private sector and public health facilities in Gujarat.a

Friday, January 3, 2014

Narendra Modi launched Mobile app for India272+

On the 1st Jan beginning of new year Shree Narender modi launched the mobile application of India272+. With this app, users can discuss, debate and share ideas to help Narender Modi in his election campaign. This app becomes helpful to receiving more feedback through the mobile app and also helpful for getting narendra modi news from a single platform.

The app is the best platform for volunteers or modi lovers to network, share pictures, blogs and news clippings. This free app is available for download on Google Play. The launching of this app shows that Modi has been using the latest technology to connect with youngsters.
 
India272+ mobile application
 
                               modi for pm
  • This app has Open Forums by which volunteers share thoughts, ideas for upcoming speeches or narendra modi news. The Open Forum is one of the most distinctive features of this, which has successfully introduced the idea volunteer sourcing in electioneering.
  • Facebook, Twitter and WhatsApp are added in the app to make sharing easy.
  • Through this app volunteers can contribute towards tasks such as sharing pictures from rallies, recording a quote in one’s own voice to share clippings of popular news stories and blogs that can be done through mobile phones.
  • Several groups have been created on the India272+ platform that allows volunteers to contribute based on their skills and interest. With this app modi lover can connect with other volunteers in the various groups. The groups vary from specialized groups for writers, artists and designers, doctors, IT specialists and NRIs.