Sunday, September 28, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिसन स्क्वेर में अपने भाषणो से सब का दिल छुआ!

सीईओ और सितारे, डॉक्टर, इंजीनियर या फिर कारोबारी. अमेरिका में बसे हर भारतीय की नजर जिस कार्यक्रम पर था वह न्यू यॉर्क के मैडिसन गार्डन स्क्वायर पर मोदी का मेगा शो मोदी के भाषण के साथ समाप्त हो गया.


LIVE UPDATE:
#आपने बहुत प्यार दिया. शायद हिन्दुस्तान के किसी राजनेता को नहीं मिला होगा. मैं आपका कर्ज चुकाउंगा. आपके सपनों का भारत बनाउंगा.

# लंबे समय तक भारत में रहने के दौरान पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी.

#पीआईओ और ओसीआई को मिलाकर एक कर देंगे.

#अमेरिका के लिए जल्द ही वीजा ऑन अराइवल भी लागू कर देंगे.
# पीआईओ कार्ड होल्डर को आजीवन वीजा दिया जाएगा.

#आजादी के 75 साल के जश्न की तैयारी अभी से शुरू करनी चाहिए. मेरा सपना है कि 75 साल की आजादी पूरे होने पर सबको घर मिले.

# 2019 महात्मा गांधी में हमें स्वच्छ भारत देना है. उनकी 150 जयंती है. हमें महात्मा गांधी ने आजादी दी हमने उन्हें क्या दिया. हम उन्हें स्वच्छ भारत देना है.

#मैंने गंगा की सफाई का बीड़ा उठाया है आप भी उसमें साथ दें. करीब 40 फीसदी जनता की आर्थिक गतिविधि में गंगा सहायक होती हैं.
#मैं बहुत छोटा हूं इसीलिए मेरा मन भी छोटे-छोटे लोगों के लिए काम करने में लगता है.
#मैं चाय बेचते-बेचते यहां तक आ गया.
# शासक को जनता की उम्मीदों पर उतरना चाहिए.

#आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि आजकल दिल्ली में सरकारी अफसर टाइम पर पहुंचते हैं. .

#पहले की सरकारें इस बात पर गर्व करती थीं कि हमने ये कानून बनाया वो कानून बनाया. मैंने जितने बेकार कानून हैं उनको खत्म करना शुरू किया.

#भारत का भाग्य बदलने के लिए मेक इन इंडिया से जुड़ें.

#कम खर्च में दुनिया में बनाएं और दुनियाभर में बेंचें
#मेक इन इंडिया से जुड़कर देश को मजबूत बनाएं
#मैं आप सबको निमंत्रण देता हूं. मेरा निमंत्रण इस बात को है-मेक इन इंडिया
#सरकार चलती है इस बात का सबूत क्या है. बैंक वाले हमारी सरकार में खाते खोलने के लिए घर-घर गए थे. सरकार की तरफ से योजना था कि जीरो अकाउंट खुलेगा लेकिन नागरिकों ने 15 सौ करोड़ रूपये जमा किए.

#सरकारी खजाना गरीबों की भलाई के लिए होना चाहिए.

#इतने कम खर्च में मंगल पर जाना नौजवानों की क्षमता का प्रतीक है

#स्किल डेवलमेंट हम दो इरादे रखते हैं पहली जॉब क्रिएटर बनें दुसरी की जॉब के योग्य बने.

#अहमदाबाद जाना हो तो एक किमी में 10 रूपये लगता है. हमें मंगल तक पहुंचने में सिर्फ 7 रूपये में एक किमी का रेट लगा है. दुनिया में हिन्दुस्तान पहला देश है जो पहली बार में ही मंगल पर पहुंचने में सफल हुआ है.

# भारत के नवजवानों का लोहा दुनिया को मानना होगा. आप लोगों ने क्या नहीं किया. जो अनाज पानी खाकर आप लोग आए हैं वही तो हम भी खाते हैं.

#दुनिया के पास काम करने वाले लोग नहीं होंगे. तो हम लोग दुनिया को वर्क फोर्स सप्लाई करेंगे

#यदि ऐसा होगा तो इसी पर मेरा भरोसा है जिसके कारण 21वीं सदी हिन्दुस्तान का होगा.

#हर युग में महापुरूषों ने बलिदान दिया है. महात्मा गांधी ने आजादी को जनआंदोलन बनाया. उन्होंने हर व्यक्ति को उसकी क्षमता के मुताबिक एक दिशा दी. आजादी के नाम पर ही सारे काम होने लगे.

#हमारी कोशिश है कि हम विकास को जनआंदोलन बना दें.

#अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. सारी दुनिया के लोग अमेरिका में आकर बसे है. और भारत के लोग सारी दुनिया में बसे हैं.

#भारत के पास तीन ऐसी शक्ति है जो दुनिया में किसी के पास नहीं - 1-लोकतंत्र, 2-युवा शक्ति 3-मांग(डिमांड)

#भारत में लोकतंत्र आस्था है. जिस देश की जनता 65 फीसदी युवा हो उसकी तरक्की कोई नहीं रोक सकता है. इन युवाओं से ज्यादा क्या संपदा हो सकती है. आज हमारे देश के पास डिमांड है.

#अमेरिका में बसे भारतीयों को भी लगने लगा है कि एक पैर तो अब भारत में रखना ही होगा

#भारत के नागरिकों के मन में भी अनेक-अनेक अपेक्षाएं हैं. यह सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल होगी.
# देश में उमंग माहौल, सब बदलाव चाहते हैं.

# 21वीं सदी एशिया की होगी. भारत के पास वह सामर्थ्य और संभावनाएं हैं. कई लोग कहते हैं कि भारत की होगी 21वीं सदी.

# आज हिन्दुस्तान दुनिया का सबसे नवजवान देश है.

#आपने जो दायित्व दिया है आप विश्वास करें हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे कि आपको नीचा देखने की नौबत आए.
#चुनाव जीतना एक जिम्मेदारी होती है. मैंने जब से दायित्व संभाला है 15 मिनट भी वेकेशन नहीं लिया हूं.
#30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है
#हिन्दुस्तान के गांव गरीब मजदूर लोगों ने ओपिनियन मेकर का ओपिनियन बना दिया.
#आप सभी ऐसे होंगे जो नतीजों के आने के दिन सोए नहीं होंगे. जितना जश्न हिन्दुस्तान मना रहा था उतना ही जश्न पूरी दुनिया में फैले भारतीय मना रहे थे. आज आप सबको थैक्यू कहता हूं.

#हमारे नवजवान जब माउस को घुमाते हैं तो सारे दुनिया को घूमाते हैं
#हमारे पूर्वज तो सांप के साथ खेलते थे अब हम माउस के साथ खेलते हैं

# मेरे देशवासी जिन्होंने भारत की ईज्जत को बढ़ाया, आन, बान और शान को बढ़ाया है. बहुत-बहुत बधाई.

# नवरात्र का पर्व शक्ति और समर्पण भाव को मजबूत बनाने का पर्व है
# सबको नवरात्र की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
#भारत माता की जय बोलकर मोदी ने की भाषण की शुरुआत
#सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया
# लोग मोदी की तस्वीरें ले रहे हैं. मोदी के नारे लगा रहे हैं
# मोदी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं
# यहां सिर्फ भारतीय मूल के ही नहीं यहां अमेरिकन सीनेटर भी मौजूद हैं
# कई रंगा रंग कार्यक्रम मोदी के स्वागत में हुआ
#जय हो गाने पर प्रस्तुती दी जा रही है.
#तस्वीरें दिखाई जा रही हैं.

#कविता कृष्णमूर्ती के 'आई लव माई इंडिया' के साथ शुरु हुआ
# मोदी की यहां तुरंत पेंटिग एक व्यक्ति ने की है.
# बाहर भी काफी तादाद में लोग मौजूद हैं

# स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ है.

# ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई राजनेता न्यू यॉर्क की शान कहे जाने वाले मंच पर हुआ और मैडिसन स्क्वायर से टाइम्स स्क्वायर के चप्पे चप्पे पर थी मोदी के दीवानों की भीड़. अमेरिकी दौरे के तीसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा . नरेंद्र मोदी आज न्यू यॉर्क के मैडिसन स्वकैर गार्डन में करीब 18 हजार लोगों को संबोधित किए .

No comments:

Post a Comment